वाशिंगटन: अमेरिका में नस्लीय हिंसा से जुड़ी वारदातें अक्सर सामने आती हैं. इस मुद्दे पर दी एसोसिएटेड प्रेस-एनओआरसी सेंटर फॉर पब्लिक अफेयर्स रिसर्च ने एक मतदान कराया. इसमें शामिल हुई जनता में से अश्वेत अमेरिकी भी शामिल रहे. इसमें अधिकांश लोगों का कहना है कि पुलिस काले लोगों की तुलना में गोरे लोगों से अधिक निष्पक्ष व्यवहार करती है.
सर्वे के मुताबिक 64% अमेरिकियों को लगता है कि गोरे लोगों को पुलिस द्वारा काले लोगों की तुलना में अच्छा व्यवहार किया जाता है. साथ ही पोल में यह भी सामने आया है कि श्वेत अमेरिकन में कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस के द्वारा किया गया व्यवहार कोई बड़ी समस्या नहीं है.