दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका के विस्कॉन्सिन में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प

अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन में एक अफ्रीकी-अमेरिकी शख्स को पुलिस ने कई बार गोली मारी. गंभीर रूप से घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी मिलने के बाद लोगों ने केनोशा में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

Police shot blackman
अमेरिका में पुलिस ने अश्वेत को मारी गोली

By

Published : Aug 25, 2020, 8:38 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका में विस्कॉन्सिन के दक्षिणपूर्वी केनोशा शहर में पुलिस द्वारा एक काले व्यक्ति को गोली मारे जाने की घटना को लेकर सोमवार रात भी आक्रोश बरकरार रहा. इस दौरान पुलिस ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने, अधिकारियों पर बोतलें फेंकने और आगजनी करने वाले सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों पर एक बार फिर आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

गोलीबारी की यह घटना रविवार शाम करीब पांच बजे हुई, जिसका वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया गया है. इस वीडियो क्लिप को सड़क के दूसरी तरफ से बनाया गया है और इसमें एक काला व्यक्ति फुटपाथ पर चलते हुए अपनी गाड़ी के सामने की तरफ आता है और ड्राइवर के तरफ वाला दरवाजा खोलता है तभी उसकी तरफ बंदूक ताने उसके पीछे आ रहा अधिकारी उस पर चिल्लाता है. जैसे ही व्यक्ति चालक की तरफ वाला दरवाजा खोलकर अंदर झुकता है, एक अधिकारी पीछे से उसकी शर्ट पकड़कर पीछे खींचता है और गाड़ी पर गोलियां चलाना शुरू कर देता है. इस व्यक्ति की पहचान जैकब ब्लैक के तौर पर हुई है.

अमेरिका में पुलिस ने अश्वेत को मारी गोली

इस घटना को लेकर सोमवार रात भी प्रदर्शन जारी रहा और प्रदर्शनकारियों की पुलिस अधिकारियों के साथ झड़प हो गई. रात आठ बजे कर्फ्यू के प्रभाव में आने के लगभग 30 मिनट बाद पुलिस ने पहली बार आंसू गैस का इस्तेमाल किया, लेकिन प्रदर्शनकारी टस से मस नहीं हुए. बल्कि सैंकड़ों प्रदर्शनकारी वहां जमा हो गए और पुलिस पर चिल्लाने लगे. 29 वर्षीय ब्लैक की हालत गंभीर बताई गई है.

पढ़ें :आतंकवादी संगठन आईएस के 10,000 से अधिक आतंकवादी सक्रिय

ABOUT THE AUTHOR

...view details