नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाइम मैगजीन की सूची में शामिल किए गए हैं. यह दुनिया के 100 सबसे प्रभावी लोगों की सूची है. पीएम मोदी के नेताओं की श्रेणी में शामिल किया गया है. टाइम की सूची में पीएम मोदी को शामिल किए जाने के संबंध में टाइम के संपादक ने लिखा है कि वास्तव में, लोकतंत्र की कुंजी स्वतंत्र तरीके से कराए गए चुनाव नहीं हैं. ऐसा वही कहते हैं जिन्हें बहुमत मिलता है. जिन लोगों ने जीतने वाले को वोट नहीं किया, उनके अधिकार अधिक महत्वपूर्ण हैं.
टाइम ने लिखा है कि भारत सात दशकों से अधिक समय तक दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र रहा है. भारत में 130 करोड़ से अधिक लोगों की आबादी में कई धर्मों के लोग रहते हैं. दलाई लामा का अधिकांश जीवन भारत में शरण लेकर बीता है. उन्होंने भी भारत को 'सद्भाव और स्थिरता का उदाहरण' कहा है.
टाइम की शीर्ष 100 हस्तियों में दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल महिला बिल्किस को भी शामिल किया गया है. गौरतलब है कि बिल्किस को 'शाहीन बाग की दादी' के रू में सुर्खियां मिली थीं. उनके संबंध में पत्रकार राणा अय्यूब ने लिखा है, 'जब मैं पहली बार बिल्किस से मिली, तो वह एक भीड़ के बीच बैठी थीं. वह उन युवतियों से घिरी हुई थी, जो विरोध प्रदर्शन कर रही थीं.'