मॉन्ट्रियल :कनाडा में प्लेन क्रैश में एक नागरिक के मारे जाने की खबर है. हादसे में एक शख्स घायल भी हुआ है. जानकारी के मुताबिक कनाडा का विमान सेस्ना 172 (Cessna 172) उड़ान भरने के आधे घंटे के अंदर ही क्रैश हो गया.
कनाडा के प्रसारक सीटीवी के मुताबिक हादसा शनिवार शाम मॉन्ट्रियल में हुआ. इस प्लेन क्रैश में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है.
हादसे के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक सेस्ना 172 नाम का विमान अपने साथ एक बैनर भी लेकर उड़ रहा था. इस बैनर पर शादी का प्रोपोजल लिखा था.