दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

शादी के लिए प्रोपोज करने का 'हवाई प्लान' बना जानलेवा, जानिए पूरा मामला - मॉन्ट्रियल प्लेन क्रैश एक की मौत

कहा जाता है कि इंसान कई बार अतिउत्साह में सही और गलत का फैसला करने में असफल रहता है. कनाडा में ऐसा ही कुछ हुआ उस शख्स के साथ जिसने अपनी मंगेतर को शादी के लिए प्रोपोज करने के लिए प्लेन की सवारी करने का विकल्प चुना. हालांकि, प्लेन में सवार शख्स की खुशी पलक झपकते ही मातम में बदल गई. जानिए क्या है पूरा मामला...

कनाडा प्लेन क्रैश
कनाडा प्लेन क्रैश

By

Published : Oct 3, 2021, 8:32 PM IST

मॉन्ट्रियल :कनाडा में प्लेन क्रैश में एक नागरिक के मारे जाने की खबर है. हादसे में एक शख्स घायल भी हुआ है. जानकारी के मुताबिक कनाडा का विमान सेस्ना 172 (Cessna 172) उड़ान भरने के आधे घंटे के अंदर ही क्रैश हो गया.

कनाडा के प्रसारक सीटीवी के मुताबिक हादसा शनिवार शाम मॉन्ट्रियल में हुआ. इस प्लेन क्रैश में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

हादसे के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक सेस्ना 172 नाम का विमान अपने साथ एक बैनर भी लेकर उड़ रहा था. इस बैनर पर शादी का प्रोपोजल लिखा था.

समाचार एजेंसी एएनआई और सिन्हुआ के मुताबिक कनाडा में जो विमान क्रैश हुआ है इसमें बस दो लोग ही सवार थे. इस विमान के पीछे शादी करने को लेकर सवाल पूछता हुआ बैनर लगाया गया था, जिस पर लिखा था 'क्या आप मुझसे शादी करेंगी ?' (Will you marry me ?)

यह भी पढ़ें-इंडोनेशिया: पापुआ में विमान दुर्घटनाग्रस्त, उड़ान दल के तीनों सदस्यों की मौत

मॉन्ट्रियल प्लेन क्रैश (Montreal Plane Crash) के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है. विमान किस कारण से क्रैश हुआ, इसकी भी पुष्टि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details