वाशिंगटन: अमेरिकी राज्य साउथ डकोटा में एक विमान दुर्घटना हो गई है, जिसमें दो बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने कहा है कि पिलाटस पीसी 12 सिंगल इंजन टर्बोप्रॉप पैसेंजर प्लेन में 12 लोग सवार थे. मरने वाले लोगों में विमान का पायलट भी शामिल है.
विमान ने पश्चिम अमेरिका के राज्य आईडाहो (Idaho) के लिए उड़ान भरी थी. जिस जगह यह दुर्घटना हुई है वहां बर्फबारी हो रही थी. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया था.