दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पिज्जा हट के सह संस्थापक फ्रैंक कार्नी का निधन - पिज्जा हट

पिज्जा हट की शुरुआत करने वाले फ्रैंक कार्नी का अमेरिका में निधन हो गया. कार्नी कोविड-19 से स्वस्थ हुए थे लेकिन लंबे समय से वह अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित थे.

फ्रैंक कार्नी का निधन
फ्रैंक कार्नी का निधन

By

Published : Dec 3, 2020, 9:57 AM IST

विचिटा: अमेरिका के कंसास राज्य के विचिटा शहर में ‘पिज्जा हट’ की शुरुआत करने वाले फ्रैंक कार्नी का निमोनिया से निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. कार्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर ‘पिज्जा हट’ की शुरुआत की थी.

विचिटा ईगल अखबार की खबर के अनुसार हाल में कार्नी कोविड-19 से स्वस्थ हुए थे लेकिन लंबे समय से वह अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित थे. उनकी पत्नी और भाई ने बताया कि तड़के करीब साढ़े चार बजे यहां आवास पर उन्होंने आखिरी सांस ली.

विचिटा स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान महज 19 साल की उम्र में ही फ्रैंक कार्नी ने अपने 26 वर्षीय भाई डैन के साथ मिलकर पिज्जा कारोबार शुरू किया था. कारोबार शुरू करने के लिए उन्होंने अपनी मां से 600 डॉलर उधार लिए थे.

कार्नी ने 1992 में विचिटा राज्य में हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि जब आप कॉलेज में पढ़ाई के दौरान कारोबार शुरू करते हैं तो आप यह नहीं सोचते हैं कि अर्थव्यवस्था कैसी है.

पढे़ं-एक बार फिर ऐतिहासिक संकट से जूझ रहा है अमेरिका: येलेन

उन्होंने कहा कि हमने कभी यह नहीं सोचा कि ह्वाइट हाउस में कौन है या बेरोजगारी दर क्या है. उन्होंने कहा कि एक उद्यमी हमेशा यही सोचता है कि उसके उत्पाद के लिए क्या कोई बाजार है? क्या मैं इसे बेच सकता हूं?

वर्ष 1977 में पेप्सीको कंपनी ने पिज्जा हट को 30 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था. बाद के साल में उन्होंने कई कारोबार में हाथ आजमाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details