न्यूयॉर्क : जॉन बोल्टन का संस्मरण आधिकारिक तौर पर मंगलवार को रिलीज किया जाएगा. हालांकि, इस पुस्तक के विमोचन से पहले ही इसका पायरेटेड एडिशन ऑनलाइन उपलब्ध हो गया है. माना जा रहा है कि इससे राष्ट्रपति चुनाव के लिए रैलियों में व्यस्त चल रहे डोनाल्ड ट्रंप की परेशानी बढ़ सकती है.
'द रूम वेयर इट हैपेन्ड' का पीडीएफ इंटरनेट पर लीक हो गया है. ट्रंप का मानना था कि इस किताब में कुछ बेहद खास सामग्री दी जा रही है, जिसे अमेरिका की सुरक्षा की दृष्टि से कभी बाहर नहीं आना चाहिए.
पीडीएफ लीक होने के सवाले पर किताब के पब्लिशर साइमन एंड शूस्टर के प्रवक्ता एडम रोथमर्ग ने कहा कि,यह कॉपीराइट उल्लंघन का मामला है इसके खिलाफ हम कानूनी कदम उठाने जा रहे हैं.
दरअसल, न्यायिक विभाग की सुरक्षा समीक्षा और कानूनी चुनौती से बचने के बाद जॉन बोल्टन का संस्मरण रिलीज होने के लिए तैयार है.
उल्लेखनीय है कि ट्रंप प्रशासन ने गोपनीय सूचनाओं का खुलासा हो जाने की आशंका को लेकर 'द रूम वेयर इट हैपेन्ड' पुस्तक के विमोचन को रोकने की कोशिशें की थी. अमेरिकी जिला न्यायाधीश रॉयस लाम्बर्थ का यह फैसला एक ऐसे अदालती मामले में बोल्टन की जीत है, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं शामिल हैं.