मेक्सिको सिटी: बेहतर जिंदगी की तलाश में एक देश से दूसरे देश जाते समय इस बाप-बेटी की क्या हालत हो गई, ये तस्वीर देखकर आप समझ गए होंगे. इस तस्वीर ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है.ये दोनों बेहतर जिंदगी की जद्दोजहद में शरणार्थी मुद्दे की भेंट चढ़ गए.साल 2015 में भी सीरिया के एक बच्चे एलन कुर्दी के शव की तस्वीर आई थी. तब उम्मीद जगी थी कि दुनिया भर में शरणार्थी समस्या का हल निकालने के लिए मानवीय संवेदनाओं का उपयोग किया जाएगा, लेकिन आज भी तस्वीर वैसी की वैसी ही है.
दरअसल, भूमध्य सागर की जगह दक्षिणी अमेरिका और उत्तरी मेक्सिको में बहने वाली नदी रियो ग्रैंड के पास बाप-बेटी के शव पड़े मिले. ये शव हैं मेक्सिको के ऑस्कर अल्बर्टो मार्टिनेज रैमिरेज (25) और उनकी 23 महीने की बेटी वलेरिया के. इस तस्वीर ने पूरी दुनिया को एक बार फिर हिला दिया है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि बाप का शव औंधें मुंह पड़ा है और उसकी टीशर्ट में 23 महीने की मासूम बेटी पड़ी है जिसका हाथ बाप के कंधे पर लिपटा है.
ऑस्कर अल्बर्टो मार्टिनेज रैमिरेज अमेरिका में शरण की हसरत लिए अपनी बेटी को पीठ पर लाद नदी तैरकर पार कर रहा था, ताकि यूएस के टेक्सस पहुंच जाए. लेकिन दोनों डूब गए.
जानकारी के मुताबिक अल्बर्टो लंबे समय से अमेरिका में शरण पाने की कोशिश में लगे थे, पर वह अमेरिकी अधिकारियों के सामने खुद को पेश करने में सफल नहीं हो पा रहा था. इससे हताश होकर अलबर्टो ने रविवार को बेटी वालेरिया और पत्नी तानिया वानेसा अवालोस के साथ नदी पार कर अमेरिका के लिए निकले थे.