दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : फाइजर का कोविड 19 टीका मंजूरी के आखिरी चरण में - कोरोना महामारी

इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी के दौर से गुजर रही है. भारत समेत सभी देश इसकी वैक्सीन के लेकर काफी गंभीरता बरत रहे हैं. वहीं, अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर के कोविड 19 टीके पर पहली वैज्ञानिक समीक्षा सामने आई है. जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे है.

covid 19 vaccine in us in final stages of approval
दवा कंपनी फाइजर का टीका काफी असरदार

By

Published : Dec 9, 2020, 10:19 AM IST

Updated : Dec 9, 2020, 3:05 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी नियामकों ने दवा कंपनी फाइजर के कोविड-19 टीके पर पहली वैज्ञानिक समीक्षा जारी की है. समीक्षा में पुष्टि करते हुए कहा कि यह टीका असरदार है. इसे मंजूरी मिलने पर देश में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा.

अमेरिकी नियामक खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के वैज्ञानिकों ने मंगलवार को यह समीक्षा जारी की है. एजेंसी के स्वतंत्र सलाहकार गुरुवार को बैठक कर चर्चा करेंगे कि क्या लाखों अमेरिकी नागरिकों का टीकाकरण शुरू करने के लिए इस टीका की सिफारिश की जा सकती है. अगले कुछ दिनों में एफडीए का निर्णय आ जाएगा तथा टीकाकरण की संभवत: शुरुआत हो जाएगी.

ब्रिटेन ने मंगलवार को फाइजर और उसकी जर्मन सहयोगी कंपनी बायोएनटेक के टीके का इस्तेमाल शुरू कर दिया. एफडीए इस महीने मॉडर्ना कंपनी के टीका पर भी विचार करेगा. चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी एक शोध पत्रिका ने मंगलवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित की. जिसमें कहा गया कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीका को भी कोविड-19 से बचाव में असरदार पाया गया है, लेकिन फाइजर और मॉडर्ना के टीके जितना प्रभावी नहीं है.

पढ़ें:बहरीन फाइजर टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने वाला दूसरा देश बना

अमेरिका में कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों के बीच टीके को लेकर उत्साहजनक खबरें ऐसे वक्त में आई हैं, जब संक्रमण से 2,85,000 लोगों की मौत हो चुकी है. एफडीए वैज्ञानिकों ने फाइजर के आंकड़ों का मूल्यांकन किया और पाया कि टीका सुरक्षित प्रतीत होता है और यह अलग-अलग उम्र, नस्ल वाले लोगों में 90 प्रतिशत से ज्यादा असरदार रहा है. अध्ययन के नतीजे प्रकाशित नहीं किए गए हैं.

Last Updated : Dec 9, 2020, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details