न्यूयार्क : दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) का दावा है कि उसकी कोरोना वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल में 90 प्रतिशत कारगर पाई गई है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसी महीने के आखिर तक कंपनी को वैक्सीन बेचने की मंजूरी मिल सकती है. वैश्विक महामारी को रोकने के लिहाज से यह निश्चित तौर पर बहुत ही उम्मीद जगाने वाली खबर है. Pfizer अपने पार्टनर BioNTech के साथ कोरोना की वैक्सीन बना रही है. Pfizer अमेरिकन और BioNTech जर्मन दवा कंपनी है.
फाइजर ने अपनी कोरोना वैक्सीन को बताया 90 प्रतिशत कारगर - जर्मन दवा कंपनी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) ने दावा किया है कि उसकी कोरोना वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल में 90 प्रतिशत सही पाई गई है. उम्मीद जताई गई है कि महीने के आखिर तक कंपनी को वैक्सीन बेचने की मंजूरी मिल सकती है.
वैक्सीन
कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसकी वैक्सीन ट्रायल के दौरान 94 संक्रमितों में 90 प्रतिशत कारगर पाई गई है. इन संक्रमितों में कोविड 19 के कम से कम 1 लक्षण जरूर थे. अभी वैक्सीन ट्रायल के ही चरण में है, लेकिन नतीजे उम्मीद जगा रहे हैं कि जल्द ही दुनिया भर में इसके इस्तेमाल का रास्ता साफ हो सकता है.