लीमा:पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो द्वारा कैबिनेट के फिर से पुनर्गठन की घोषणा किए जाने के बाद शनिवार को देश के नए प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया. कैस्टिलो की सरकार में छह महीनों में तीसरे प्रधानमंत्री हेक्टर वेलर ने कहा कि वह अखबारों के निशाने पर हैं जिन्होंने उनकी अपमानजनक और हिंसक छवि गढ़ी है.
इससे पहले स्थानीय मीडिया ने वेलर के खिलाफ घरेलू हिंसा से संबंधित पुलिस शिकायतों की खबर दीं थीं जिसमें उनकी पत्नी और बेटी ने वेलर पर मारपीट का आरोप लगाया था. खबर में यह भी बताया गया था की ये शिकायतें 2016 से शुरू हुई थीं.