दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इंवाका ट्रंप की पर्सनल असिस्टेंट कोरोना से संक्रमित - pa of invanka corona infected

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और व्हाइट हाउस की वरिष्ठ सलाहकार इवांका ट्रंप के पर्सनल असिस्टेंट कोरोना से संक्रमित हैं. वो पिछले कुछ दिनों से इवांका के साथ नहीं हैं.

ETV BHARAT
ईवांका ट्रंप

By

Published : May 9, 2020, 3:25 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और व्हाइट हाउस की वरिष्ठ सलाहकार इवांका ट्रंप की निजी सचिव नोवेल कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.

सीएनएन की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा गया कि इवांका के वैयक्तिक सहायक के रूप में काम करने वाली उनकी सचिव पिछले कई हफ्तों से उनके साथ नहीं रहे हैं.

अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस की प्रेस सेक्रेटरी केटी मिलर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यह इससे संबंधित एक और मामला है.

वरिष्ठ अधिकारियों पर संक्रमण के फैलने की चिंता पर बात करते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी केलिग मैकनानी ने शुक्रवार को एक ब्रीफिंग में कहा कि कर्मचारियों में वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी उपाय प्रभावी रहे हैं.

इवांका के पति जेरेड कुशनर भी वरिष्ठ सलाहकार हैं और कोविड-19 से जुड़े टेस्ट में इन दोनों के नतीजे ही नेगेटिव आए हैं.

पेंस के साथ ट्रंप भी कोरोना की चपेट में आने से बचे रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि वह चिंतित नहीं हैं क्योंकि व्हाइट हाउस में सभी जरूरी सावधानियां बरती गई हैं.

ट्रंप के निकट सहयोगी के इस घातक बीमारी से संक्रमित होने के बाद उन्होंने गुरुवार को व्हाइट हाउस में कोरोनावायरस परीक्षण के नियमित तौर पर होने का आदेश दिया.

पढ़ें-अब भी दुनिया से कोरोना पर आंकड़े छिपा रहा चीन : पोम्पिओ

पूरी दुनिया में अमेरिका में अब तक इससे जुड़े सबसे अधिक मामले हैं और सर्वाधिक मौतें भी यहीं हुई हैं.

जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक, शनिवार तक देश में कोरोना के मामलों की संख्या 1,283,929 है, जबकि 77,180 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details