सिएटल: सिएटल में व्यवसायिक स्थल पर एक बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माण कार्य में लगी एक क्रेन गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए.
इस बारे में सिएटल के अग्निशमन विभाग ने बताया कि दमकल विभाग के मौके पर पहुंचने से पहले ही उन चारों की मौत हो गई थी. विभाग ने बताया कि तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.
क्रेन गिरने से चार लोगों की मौत. (सौ. Social Media) पढ़ें: पाकिस्तान में बम विस्फोट, 3 की मौत
दोपहर करीब तीन बजे के बाद मर्सर स्ट्रीट और फेयरव्यू एवेन्यू के चौराहे पर इंटरस्टेट5 के पास क्रेन गिर गई थी. जिसमें पांच कारें उसके नीचे दब गई. सिएटल के एक बड़े अखबार ने अपनी रिपोर्ट में घटनास्थल के पास ही एक इमारत में काम करने वाली बायोटेक शोधकर्ता एस्थर नेल्सन के हवाले से बताया कि हवा बहुत तेज चल रही थी. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि क्रेन बीच से टूट गई है.