दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

समलैंगिक सैनिकों के लिए नए नियमों की घोषणा करेगा पेंटागन - समलैंगिकों को सेना में सेवाएं देने से रोकने वाली

ट्रंप प्रशासन की नीतियों में फेरबदल कर पेंटागन समलैंगिक सैनिकों के लिए नए नियमों की घोषणा करेगा. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जनवरी में पद संभालने के महज एक दिन बाद नई नीति की घोषणा की थी.

PentagoPentagon n
Pentagon

By

Published : Mar 31, 2021, 10:38 PM IST

वॉशिंगटन :अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने बुधवार को कहा कि समलैंगिकों को सेना में सेवाएं देने से रोकने वाली ट्रंप प्रशासन की नीतियों में व्यापक फेरबदल करते हुए इस संबंध में नए नियमों की घोषणा की जाएगी.

रक्षा अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि नए नियमों के तहत योग्य समलैंगिक सेना में भर्ती होकर अपनी लैंगिक पहचान के साथ खुलकर सेवाएं दे सकेंगे. साथ ही उन्हें कानून के अनुसार जरूरी चिकित्सा सुविधाएं भी प्राप्त होंगी.

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जनवरी में पद संभालने के महज एक दिन बाद नई नीति की घोषणा की थी, जिसके नियम तय करने के लिए पेंटागन दो महीने से समीक्षा कर रहा है.

बाइडेन के शासकीय आदेश के बाद ट्रंप की नीति को पलट दिया गया था और लैंगिक पहचान के आधार पर किसी भी सैनिक को सेना से बाहर निकालने पर तत्काल पाबंदी लगा दी गई थी.

यह भी पढ़ें-सभी अमेरिकियों को साझा अवसर मुहैया कराने के लिए चुनाव मैदान में हूं: पुनीत आहलूवालिया

रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने पेंटागन को दो महीने में विस्तृत नियम बनाने का निर्देश दिया था, जिनका सेनाएं पालन करेंगी. नए नियमों में लैंगिक पहचान के आधार पर भेदभाव पर भी पाबंदी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details