वॉशिंगटन : पेंटागन की ओर से बताया गया कि अमेरिका के रक्षा बल अगले हफ्ते वाणिज्यिक उड़ान के माध्यम से भारत में 159 ऑक्सीजन सांद्रक भेजने की तैयारी कर रहे हैं.
पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा रक्षा संसाधन एजेंसी त्राविस एयरफोर्स बेस पर 159 ऑक्सीजन सांद्रक तैयार कर रही है. इन्हें वाणिज्यिक उड़ान के जरिए सोमवार यानी 17 मई को भारत रवाना किया जाएगा. उन्होंने कहा निश्चित ही हम भारत सरकार में अपने सहयोगियों के साथ करीबी संपर्क में बने हुए हैं, ताकि वो बता सकें जिसकी उन्हें आवश्यकता है.
भारत को 159 ऑक्सीजन सांद्रक भेजने की तैयारी कर रहे: पेंटागन
पेंटागन की ओर से बताया गया कि अमेरिका के रक्षा बल अगले हफ्ते वाणिज्यिक उड़ान के माध्यम से भारत में 159 ऑक्सीजन सांद्रक भेजने की तैयारी कर रहे हैं.
159 ऑक्सीजन सांद्रक भेजने की तैयारी
पढ़ें : यूनिसेफ ने 3,000 ऑक्सीजन सांद्रक भारत भेजे
किर्बी ने कहा कि रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भी चाहते हैं कि पेंटागन भारत के नेताओं के साथ समन्वय बनाकर और उनसे परामर्श कर उनकी हर संभव मदद करे.