वाशिंगटन :पेलोसी ने सदन में रिपब्लिकन पार्टी के नेता केविन मैकार्थी द्वारा नियुक्त किए गए दो रिपब्लिकन सदस्यों को छह जनवरी को हुई कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) हिंसा की जांच करने वाली समिति में शामिल करने से बुधवार को इनकार कर दिया. इस निर्णय की रिपब्लिकन ने 'सत्ता का एक गंभीर दुरुपयोग' बताते हुए निंदा की है.
रिपब्लिकन पार्टी के सदन के नेता केविन मैकार्थी ने इस समिति को एक 'ढोंगी प्रक्रिया' बताया और कहा कि इसमें भाग लेने वाले रिपब्लिकन सांसदों को गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं.
मैकार्थी ने कहा कि अगर डेमोक्रेट उनके द्वारा नियुक्त सदस्यों को स्वीकार नहीं करेंगे तो रिपब्लिकन सदस्य जांच में भाग नहीं लेंगे. पेलोसी ने इंडियाना प्रतिनिधि जिम बैंक्स की नियुक्ति को स्वीकार करने से इनकार करने में जांच की 'ईमानदारी' का हवाला दिया, जिसे मैकार्थी ने पैनल में शीर्ष रिपब्लिकन प्रतिनिधि के तौर पर चुना था. ओहियो प्रतिनिधि जिम जॉर्डन को भी चुना गया था. दोनों पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के करीबी हैं.