कोलंबो/न्यूयार्क : श्रीलंका के विदेश मंत्री जी एल पेइरिस ने अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से कहा कि उनका देश लिट्टे कैदियों की रिहाई और एक विवादास्पद आतंकवाद विरोधी कानून पर पुनर्विचार करने सहित जातीय युद्ध के बाद के विभिन्न मुद्दों के हल के लिए काम कर रहा है.
दोनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर गुरुवार को भेंट की.
श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जयशंकर ने न्यूयार्क में पेइरिस के साथ मुलाकात के दौरान संकेत दिया कि जातीय मुद्दों के बाद बच गए शेष मुद्दों के निष्पक्ष और न्यायपूर्ण हल की आवश्यकता दोनों देशों के हित में है.
इसमें कहा गया है कि भारतीय विदेश मंत्री ने हालांकि संकेत दिया कि भारत-श्रीलंका संबंध किसी एक मुद्दे तक सीमित नहीं रहने चाहिए. बयान के अनुसार, पेइरिस ने मई 2009 में संघर्ष की समाप्ति के बाद शेष मुद्दों के हल के लिए श्रीलंका सरकार द्वारा की गयी ठोस एवं व्यावहारिक कार्रवाई के बारे में भारतीय विदेश मंत्री को जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और न्याय मंत्रालय आतंकवाद निरोधक कानून (पीटीए) पर पुनर्विचार करने, लिट्टे कैदियों की रिहाई और लापता व्यक्तियों के कार्यालय सहित विभिन्न स्वतंत्र संस्थानों को सशक्त बनाने जैसे प्रमुख मुद्दों के हल के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.