वॉशिंगटन :अमेरिकी सदन ने एशियाई मूल के अमेरिकियों तथा प्रशांत द्वीपसमूह के लोगों के खिलाफ नस्ली घृणा से प्रेरित अपराधों से निपटने के लिए एक विधेयक को मंगलवार को मंजूरी दे दी और इस पर हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन के पास भेज दिया गया है.
विधेयक को 62 के मुकाबले 364 मतों से सदन में पारित किया गया. इससे न्याय मंत्रालय के स्तर पर नस्ली घृणा अपराधों की जांच में तेजी आएगी और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को पूर्वाग्रह से प्रेरित घटनाओं की जांच, पहचान और शिकायत दर्ज कराने में सुधार के लिए अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा, जिनकी अक्सर शिकायत दर्ज नहीं की जाती. अप्रैल में सांसदों के एक समझौते पर पहुंचने के बाद सीनेट ने एक के मुकाबले 94 मतों से इसे मंजूरी दे दी थी. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि वह इस पर हस्ताक्षर करेंगे.
विधेयक को सदन में पारित कराने के लिए मदद करने वाले ग्रेस मेंग ने कहा, एशियाई अमेरिकी मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं और सदन, सीनेट तथा राष्ट्रपति बाइडेन ने स्पष्ट रूप से हमारी गुहार सुन ली है.
पढ़ें-अमेरिका ने रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए घोषित किया $155 मिलियन का फंड