वॉशिंगटन :अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स एंड चिल्ड्रेन हॉस्पिटल एसोसिएशन की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई के अंतिम दो हफ्ते में पूरे अमेरिका में 97,000 से अधिक बच्चे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.
सोमवार को जारी इस रिपोर्ट में बताया गया कि 16 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक 40 फीसदी तक की वृद्धि के साथ 97,078 नए बच्चों में कोरोना के मामले सामने आए हैं.
रिपोर्ट में कहा गया कि उम्र के हिसाब से देखा जाए तो राज्य में कोरोना वायरस के जितने भी मामले हैं, उनमें से महज 8.8 प्रतिशत ही बच्चे हैं, महामारी की शुरुआत होने के बाद से अब तक 3,38,000 से अधिक बच्चे इसकी चपेट में आ चुके हैं.