दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : दो हफ्ते में 97 हजार से अधिक बच्चे कोरोना संक्रमित

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी है. एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में जुलाई के अंतिम दो हफ्ते में 97,000 से अधिक बच्चे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

children infected with corona
concept image

By

Published : Aug 11, 2020, 3:26 PM IST

वॉशिंगटन :अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स एंड चिल्ड्रेन हॉस्पिटल एसोसिएशन की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई के अंतिम दो हफ्ते में पूरे अमेरिका में 97,000 से अधिक बच्चे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.

सोमवार को जारी इस रिपोर्ट में बताया गया कि 16 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक 40 फीसदी तक की वृद्धि के साथ 97,078 नए बच्चों में कोरोना के मामले सामने आए हैं.

रिपोर्ट में कहा गया कि उम्र के हिसाब से देखा जाए तो राज्य में कोरोना वायरस के जितने भी मामले हैं, उनमें से महज 8.8 प्रतिशत ही बच्चे हैं, महामारी की शुरुआत होने के बाद से अब तक 3,38,000 से अधिक बच्चे इसकी चपेट में आ चुके हैं.

पढ़ें-व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी, सुरक्षित जगह ले जाए गए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

इसमें आगे बताया गया कि जनसंख्या में प्रति एक लाख बच्चों में मामलों की दर 447 है. रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के कुल परीक्षणों में बच्चे तीन फीसदी से लेकर 11.3 फीसदी तक के बीच में शामिल रहे और 3.6 से 18.4 फीसदी के बीच में ये कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

अस्पताल में भर्ती हुए कुल मरीजों में बच्चों की संख्या 0.6 से 3.7 फीसदी के बीच में बनी रही, जबकि कोविड से हुई कुल मौतों में इनकी संख्या शून्य से लेकर 0.8 तक रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details