सुक्रे : दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया में लगभग 20 दिनों पहले शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन में अब तक 380 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति इवो मोरालेस के नये कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही बोलीविया में गत 20 अक्टूबर से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. वस्तुतः विपक्ष ने भी राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को मान्यता देने से साफ तौर पर इनकार कर दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक, विरोध प्रदर्शनों में देशभर में कुल 383 लोग घायल हुए थे. इसमें 325 पुरुष और 58 महिलाएं शामिल थीं.
आपको बता दें कि विरोध शुरू होने के बाद से 195 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बीते शुक्रवार को आंदोलनकारियों ने राजधानी सुक्रे और सांताक्रूज डे ला सिएरा शहर में विरोध प्रदर्शन किया.