दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बोलीविया में विरोध प्रदर्शन जारी, अब तक 380 लोग घायल - राष्ट्रपति इवा मोरालेस

बोलीविया में पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन में अब तक 380 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. विरोध शुरू होने के बाद से 195 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानें कहां से हुई इस विरोध प्रदर्शन की शुरुआत...

बोलीविया में जारी विरोध प्रदर्शन, अब तक 380 लोग घायल

By

Published : Nov 10, 2019, 6:03 PM IST

सुक्रे : दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया में लगभग 20 दिनों पहले शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन में अब तक 380 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति इवो मोरालेस के नये कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही बोलीविया में गत 20 अक्टूबर से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. वस्तुतः विपक्ष ने भी राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को मान्यता देने से साफ तौर पर इनकार कर दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक, विरोध प्रदर्शनों में देशभर में कुल 383 लोग घायल हुए थे. इसमें 325 पुरुष और 58 महिलाएं शामिल थीं.

आपको बता दें कि विरोध शुरू होने के बाद से 195 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बीते शुक्रवार को आंदोलनकारियों ने राजधानी सुक्रे और सांताक्रूज डे ला सिएरा शहर में विरोध प्रदर्शन किया.

राष्ट्रपति इवो मोरालेस ने विरोध प्रदर्शनों की रिपोर्ट के बाद एक आपातकालीन बैठक बुलायी.

पढ़ें : इराकी बलों की कार्रवाई में छह प्रदर्शनकारियों की मौत

बोलीविया सरकार ने शनिवार को पुलिस को बातचीत में शामिल होने के लिए कहा और संभवतः अपनी पेंशन 100 प्रतिशत बढ़ाने की पेशकश भी की.

गौरतलब है कि बोलीविया में पिछले ही महीने चुनाव हुए थे, जिसमें राष्ट्रपति इवो मोरालेस ने अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ चुनाव में जीत हासिल की थी. लेकिन चुनाव में कथित तौर पर धांधली का आरोप लगाया गया.

बता दें, लोगों की मांग है कि राष्ट्रपति मोरालेस अपने पद से इस्तीफा दें और एक बार फिर से चुनाव कराये जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details