वॉशिंगटन : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है. अमेरिका में इस वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप फैला हुआ है. देश में इस महामारी से 8100 लोगों की मौत हो चुकी है और तीन लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं.
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों पर नजर रख रहे बाल्टीमोर स्थित जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने शनिवार को ये आंकड़ें दिए.
अमेरिका के लिए थोड़ी सी राहत भरी खबर है. पिछले 24 घंटों में करीब एक हजार लोगों की ही मौत हुई है, जबकि इसके पहले गुरुवार से शुक्रवार के बीच में करीब 1500 लोगों की मौत हुई थी.