दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बहामास में डोरियन तूफान के कहर के बाद करीब 2,500 लोग लापता - डोरियन तूफान

बहामास में डोरियन तूफान ने बेहद तबाही मचाई है. डोरियन तूफान के चलते बहामास में 2500 लोग लापता हो गए हैं. तूफान से मरने वालों की संख्या कम से कम 50 पहुंच गई है. लोगों के लिए खोज एवं बचाव अभियान जारी है. जानें पूरा विवरण

डोरियन तूफान

By

Published : Sep 12, 2019, 12:56 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 8:05 AM IST

सैन जुआनः बहामास आपातकालीन अधिकारियों के अनुमान के अनुसार द्वीपसमूह से विनाशकारी तूफान डोरियन के गुजरने के बाद करीब 2,500 लोग लापता हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अब तक की आधिकारिक गणना के अनुसार इस तूफान में कम से कम 50 लोगों की जान जा चुकी है.

बहामास की नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के प्रवक्ता कार्ल स्मिथ ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मरने वालों की संख्या में निश्चित रूप से वृद्धि होगी.

हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि 2,500 का आंकड़ा कुछ हद तक कम हो सकता है, क्योंकि अधिकारी वर्तमान में नासाउ की राजधानी के पास न्यू प्रोविडेंस द्वीप पर बनाए गए आश्रय स्थलों में रहने वाले लोगों की सूची बनाएंगे।

वहीं बहामास सरकार ने बुधवार को सोशल नेटवर्क्‍स पर प्रकाशित और स्थानीय मीडिया द्वारा चलाई जा रही द्वीपसमूह पर तूफान से हजारों लोगों की मरने की खबर को झूठा बताते हुए खारिज कर दिया,.

बहामास राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रमुख मार्विन डेम्स ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि वह उन रिपोटरें से चिंतित थे, जिसमें कुछ 3,000 लोगों के मारे जाने की बात कही गई थी.रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश लोग अबाको और ग्रैंड बहामा द्वीपों पर मारे गए थे, वहीं कुछ तूफान के गुजरने वाले रास्ते में उसकी चपेट में आने से मारे गए थे.

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को ऐसी समाचार रिपोटरें के बारे में 'बेहद सतर्क' रहने की आवश्यकता है, क्योंकि ऐसे रिपोर्ट लोगों को भावनात्मक तरीके से बहुत प्रभावित कर सकते हैं, और जब इस प्रकार की बातें बढ़ा-चढ़ा कर सोशल मीडिया पर फैलाई जाती हैं तो यह मामलों को और भी जटिल कर सकता है.

ये भी पढ़ें ः डोरियन : बहामास में अब तक 43 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

उन्होंने कहा कि उन्होंने सुना है कि कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि सरकार मारे गए लोगों के शवों को छिपा रही है और उन लोगों से उन्होंने पूछा है कि हमें इससे क्या लाभ होगा? उन्होंने आगे कहा कि वे जानना चाहते हैं कि वे कथित शव कहां हैं, ताकि अधिकारी वहां जाकर उन्हें ढूंढ सकें.

डेम्स ने कहा कि बचाव दल डोरियन से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों का सावधानीपूर्वक निरीक्षण कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 30, 2019, 8:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details