दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंध : बेहतर है PM मोदी की सत्ता में वापसी - usa on modi's victory

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को ट्वीट कर जीत की बधाई दी. राष्ट्रपति समेत अन्य अमेरिकी नेताओं ने पीएम को मिली शानदार जीत पर क्या कुछ कहा, जानें.......

यूएसए ने मोदी को जीत पर दी बधाई

By

Published : May 24, 2019, 9:32 PM IST

वाशिंगटनः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत अमेरिकी नेतृत्व ने आम चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली शानदार जीत पर बधाई दी और कहा कि उनके दूसरे कार्यकाल के दौरान भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों के लिये कई बड़ी चीजें हमारे पास हैं.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने 543 सदस्यों वाली लोकसभा में 542 सीटों पर हुए चुनाव में 303 सीटों पर जीत हासिल की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल़्ड ट्रंप ने पीएम और उनकी पार्टी को ट्वीट कर जीत की बधाई दी.

उन्होंने गुरुवार को कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी की वापसी के साथ ही अमेरिका-भारत के रणनीतिक संबंधों में भी काफी कुछ अच्छा होने वाला है. मुझे, हमारे जरूरी कामों को आगे जारी रखने का इंतजार है.'

उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने ट्वीट कर कहा, 'अमेरिका के सहयोगी एवं मित्र पीएम मोदी को भारत के संसदीय चुनाव में पार्टी की जीत पर बधाई.'

उन्होंने कहा, 'यह लोकतंत्र में भारत के लोगों की प्रतिबद्धता का जबरदस्त प्रदर्शन है. हम स्वतंत्र, सुरक्षित एवं ज्यादा समृद्ध क्षेत्र के लिए भारत के साथ काम करने की दिशा में देख रहे हैं.'

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भी प्रधानमंत्री को ट्विटर पर बधाई दी. उन्होंने कहा, 'भारत के चुनाव में नरेंद्र मोदी एवं राजग को जीत के लिए और ऐतिहासिक संख्या में मतदान के लिए भारतीय लोगों को बधाई. भारत का चुनाव विश्वभर के लोगों के लिए प्रेरणा है.'

पढ़ेंः लोकसभा चुनाव में शानदार जीत पर PM मोदी को मिली दुनिया भर से बधाइयां

इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्तागस ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भारतीय चुनाव दुनिया में लोकतंत्र की सबसे बड़ी कवायद हैं, जिसमें काफी संसाधन लगते हैं और करीब 90 करोड़ मतदाताओं को ध्यान में रखकर योजना बनाई जाती है.

उन्होंने आगे कहा, 'हम बड़ी संख्या में मतदान की प्रशंसा करते हैं. करीब 66 प्रतिशत लोगों या करीब 60 करोड़ लोगों ने मतदान किया. हम भारत सरकार को इस बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई देते हैं.'

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि इतने भारतीयों को अपने लोकतांत्रित अधिकार का इस्तेमाल करते देखना प्रेरणादायक है.

उन्होंने कहा, 'भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के लिये मैं पीएम मोदी और भारत सरकार के साथ आगे काम करने की इच्छा रखता हूं.'

भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा कि मोदी की जीत से एक सबक यह है कि वंशवादी, स्थापित किये गए उम्मीदवार कमजोर साबित होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details