न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने कहा कि मंगलवार शाम मेट्रो में सफर कर रहे एक साल के बच्चे के साथ मौजूद पुरुष केयरटेकर की तबियत खराब हो गई और वह 96 स्ट्रीट पर ट्रेन से उतर गया लेकिन बच्चा पेन स्टेशन तक ट्रेन में ही रहा जहां से उसे सुरक्षित बरामद किया गया.
अमेरिका में 1 साल के बच्चे ने अकेले मेट्रो सफर किया - Manhattan Metro
अमेरिका के मैनहट्टन मेट्रो में एक साल के बच्चे ने स्ट्रालर में अकेले सफर किया क्योंकि बच्चे के साथ मौजूद व्यस्क की तबियत खराब हो गई और वह ट्रेन से उतर गया.
![अमेरिका में 1 साल के बच्चे ने अकेले मेट्रो सफर किया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2626063-47-17e2864d-6509-4d11-b729-aafb9c2be8a3.jpg)
मेट्रो
बच्चे को उसके परिवार से मिला दिया गया है और उसके केयरटेकर जो बच्चे के परिवार का ही मित्र है, की चिकित्सीय सहायता मिलने के बाद हालत स्थिर है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में कोई आपराधिक साजिश का संकेत नहीं मिला है.