दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

टेक्सास में विमान दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत - टेक्सास में हादसा

टेक्सास में एक छोटा विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान गिरते समय एक टेलीफोन के खंभे से टकराया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

टेक्सास में विमान दुर्घटना
टेक्सास में विमान दुर्घटना

By

Published : Dec 22, 2020, 12:20 PM IST

ग्रैंड प्रेयरी (अमेरिका): अमेरिका के नॉर्थ टेक्सास में सोमवार को एक छोटा विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने बताया कि ‘व्हीलर एक्सप्रेस सिटी’ विमान ग्रैंड ‘प्रेयरी म्यूनिसपल एयरपोर्ट’ से उड़ान भरने के बाद हवाईअड्डे से करीब 1.61 किलोमीटर पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. यह हवाईअड्डा डलास के पश्चिम में स्थित है.
ट्रक भी आया विमान की चपेट में
ग्रैंड प्रेयरी के दमकल विभाग के प्रमुख रॉबर्ट फाइट ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि विमान तेजी से नीचे गिरा और एक टेलीफोन के खंभे से जा टकराया और फिर सड़क पर चल रहा एक ट्रक उसकी चपेट में आ गया.

पढ़ें-क्या चीन चंद्रमा पर सब्जियां उगा सकता है?
फाइट ने बताया कि ट्रक में सवार व्यक्ति को मामूली चोट आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया. फाइट ने कहा, ‘यह पता लगाया जा रहा है कि क्या विमान आपात स्थिति में उतरा था या उसमें कोई गड़बड़ी आई थी.’
उन्होंने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना है और हताहतों का पता लगाया जा रहा है, एफएए ने बताया कि शुरुआती जांच से यह पता चला है कि विमान में दो लोग सवार थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details