दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : बाल्टीमोर में गोलीबारी की घटना में एक की मौत, पांच घायल - Western Baltimore

बाल्टीमोर में आवासीय क्षेत्र में कुछ हमलावरों ने घरों की ओर अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए.

बाल्टीमोर में गोलीबारी
बाल्टीमोर में गोलीबारी

By

Published : Jun 17, 2021, 1:12 PM IST

बाल्टीमोर : बाल्टीमोर में आवासीय क्षेत्र में कुछ हमलावरों ने घरों की ओर अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए.

शहर के पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) माइकल हैरिसन (Michael Harrison) ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना पश्चिमी बाल्टीमोर (Western Baltimore) में हुई. दोपहर दो बजे पुलिस को गोलीबारी की सूचना मिली, जब अधिकारी वहां पहुंचे तो दो लोग गोली लगने से घायल पड़े थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया तथा चार अन्य घायल अलग-अलग वाहनों से अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में घायलों में से एक की मौत हो गई.

पढ़ें :अमेरिका : फायर हाइड्रेंट प्लांट में कर्मचारी ने की अंधाधुध गोलीबारी, दो की मौत

आयुक्त ने बताया कि अब तक जांचकर्ताओं को यह पता चला है कि यहां पंक्ति में एक साथ कई घर हैं. यहां पर ये छह लोग एक दूसरे के साथ थे जब कम से कम दो से तीन लोग आए और उन्होंने इस क्षेत्र में गोलियां चलानी शुरू कर दी. घटना को अंजाम देकर हमलावर वहां से फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details