लॉस एंजिलिस : यूक्रेन मूल की मॉडल और अभिनेत्री ओल्गा कुरीलेन्को कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी.
ओल्गा 2008 में आई जेम्स बॉन्ड फिल्म द क्वांटम ऑफ सोलेस में नजर आई थीं. इसके अलावा उन्हें 2013 में आई साइंस फिक्शन फिल्म ओब्लिवियन के लिए जाना जाता है.
ओल्गा ने इंस्टाग्राम पर अपनी खिड़की से देखते हुए एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा,'कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण मैं अपने घर के अंदर बंद हूं. मैं लगभग पिछले एक हफ्ते से बीमार हूं. मुझमें बुखार और थकान जैसे लक्षण थे. आप भी अपना ध्यान रखें और इसे गंभीरता से लें.'
ये भी पढ़ें-टॉम हैंक्स ने कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद दी प्रशंसकों को सलाह
मनोरंजन जगत में ओल्गा में इस वैश्विक महामारी से संक्रमण का मामला नवीनतम है. सबसे पहले फॉरेस्ट ग्रंप अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीता विल्सन में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी.