वाशिंगटन : ओक्लाहोमा गर्वनर जॉन स्टीट ने जानकारी दी कि वह कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए हैं. बुधवार को हुए टेस्ट के रिजल्ट पॉजिटिव आए हैं. उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने की अपील भी की.
कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट आने के बाद गवर्नर स्टिट ने कहा मैं ठीक हूं. मैं अब अपने परिवार से अलग हूं. मैं अकेले रहकर तब तक काम करूंगा जब तक कि वापस घर आना सुरक्षित नहीं हो जाता. गवर्नर जॉन स्टीट ने बताया कि वह शनिवार से पहले संक्रामित नहीं थे और ना ही कोविड-19 के लक्षण दिख रहे थे.
जॉन स्टीट ने किया ट्वीट
संक्रमित पाए जाने के बाद जॉन स्टीट ने ट्वीट कर स्थानीय लोगों को जागरूक भी किया. उन्होंने कहा अपने हाथों को धोते रहे.जब आप बीमार हों तो घर पर रहें, शारीरिक दूरी बनाए रखें, और शारीरिक दूरी बनाए रखने के दौरान मास्क पहनें.
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ओक्लाहोमा में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए हमें सभी लोगों को एकजुट करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इस वायरस से अपने आप को, अपने परिवार को बचाने के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदारी लें.