सैक्रामेंटो :अमेरिका में गोलीबारी की एक घटना में कैलिफोर्निया के शेरिफ के मातहत के एक अधिकारी की मौत हो गई और एक अन्य अधिकारी घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना में एक संदिग्ध की भी मौत हो गई.
सैक्रामेंटो काउंटी के शेरिफ स्कॉट जोन्स ने संवाददाताओं से कहा कि सोमवार को कैल एक्सपो के पास हुई गोलीबारी की घटना में शेरिफ के एक कुत्ते की भी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि घायल अधिकारी की हालत स्थिर है. जोन्स ने बताया कि मृत अधिकारी विभाग में छह साल से कार्यरत था. उन्होंने कहा कि संदिग्ध की उम्र 40 के आस-पास थी.