दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी कैपिटोल पर लगे बैरिकेड में कार टकराने से अधिकारी की मौत - american capitol

इस घटना ने गत छह जनवरी को अमेरिकी कैपिटोल में घुसी भीड़ द्वारा मचाए गए उत्पात की यादें ताजा कर दी, जब राष्ट्रपति पद पर जो बाइडन की जीत के संबंध में अमेरिकी संसद सदस्य मतदान कर रहे थे.

us capitol police officer killed in vehicle attack
अमेरिकी कैपिटोल की अधिकारी की कार टकराने से मौत

By

Published : Apr 3, 2021, 6:32 AM IST

Updated : Apr 3, 2021, 8:41 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिकी संसद भवन (कैपिटोल) के बाहर लगे बैरिकेड में शुक्रवार दोपहर एक कार के टकराने से दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए, जिनमें से एक की मौत हो गई. वहीं, पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से कार चालक भी घायल हो गया. बाद में चाकू से हमला करने वाले संदिग्ध चालक की भी अस्पताल में मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

कैपिटोल पुलिस के कार्यकारी प्रमुख वाई पिटमैन ने संवाददाताओं से कहा कि घायल अधिकारियों में से एक की हालत गंभीर थी, जिन्होंने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना में कार चालक की भी अस्पताल में मौत हो गई. हालांकि, पिटमैन ने मारे गए अधिकारी और कार चालक की पहचान उजागर नहीं की.

वीडियो

इस बीच, अधिकारियों ने इस घटना को आतंकवादी हमले से संबंधित होने से इंकार किया है. साथ ही उन्होंने शुक्रवार की घटना और छह जनवरी को हुए दंगों के बीच तत्काल किसी संबंध से भी इंकार किया है. कार टकराने एवं गोलीबारी की यह घटना कैपिटल के पास एक तलाशी चौकी पर हुई. इस घटना ने गत छह जनवरी को अमेरिकी कैपिटोल में घुसी भीड़ द्वारा मचाए गए उत्पात की यादें ताजा कर दी, जब राष्ट्रपति पद पर जो बाइडन की जीत के संबंध में अमेरिकी संसद सदस्य मतदान कर रहे थे.

पढ़ें:शिकागो में 10 भारतीय-अमेरिकी स्थानीय चुनाव में उम्मीदवार

कैपिटोल में छह जनवरी को हुई हिंसा के दौरान कैपिटल पुलिस अधिकारी ब्रायन सिकनिक समेत पांच लोगों की मौत हुई थी. अधिकारियों ने कहा कि ऐसा जान पड़ता है कि कार चालक के पास चाकू था, जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई. शुक्रवार की घटना के बाद अमेरिकी कैपिटोल परिसर को बंद कर दिया गया और कर्मचारियों को बाहर आने या अंदर जाने से रोक दिया गया.

Last Updated : Apr 3, 2021, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details