वॉशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के विरोध प्रदर्शन में हिंसा की निंदा की और आपराधिक न्याय के बारे में प्रदर्शनकारियों की शिकायतों का समाधान करने के लिए राजनीतिक समाधान का आह्वान किया.
ओबामा ने ट्वीट किया कर कहा कि हमें हिंसा का सहारा लेने वालों की निंदा करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन का मतलब है कि सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाई जाए और अन्याय पर एक रोशनी डाली जाए.
ओबामा ने हाल में अपील की थी की फ्रायड की मौत की पूर्ण जांच होनी चाहिए, ताकि न्याय सामने आ सके. ओबामा ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी और आर्थिक संकट से बहुत बदलाव आया है. हम आशा करते हैं कि जीवन शीघ्र ही सामान्य हो जाए. लेकिन हमें याद करना चाहिए कि हजारों अमेरिकियों के लिए नस्लीय भेदभाव दुख देने वाली घटना है.
बता दें कि अफ्रीकी अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड, मिनियापोलिस शहर में पुलिस हिरासत के तहत मारे गए थे उसके बाद अमेरिका में प्रदर्शनकारी 25 मई से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
पढे़ं :अफ्रीका में अमेरिकी दूतावासों ने की जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या की निंदा
आपको बता दें कि जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर विरोध प्रदर्शन कर रहें लोगों में से लगभग 4,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.