कैलिफोर्निया : कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में नस्लीय हिंसा के खिलाफ न्याय और पुलिस सुधार की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक अदालत परिसर में आग लगा दी, पुलिस थाने में तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों की ओर पटाखे जलाकर फेंके.
ऑकलैंड पुलिस विभाग के प्रवक्ता अधिकारी जॉना वाटसन ने बताया कि करीब 700 प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया. शनिवार रात में शुरुआत में यह मार्च शांतिपूर्ण था, लेकिन बाद में कुछ लोगों ने खिड़कियां तोड़ी और पुलिसकर्मियों की ओर पटाखे फेंके.
इस क्षेत्र में कई स्थानों पर आग लगाए जाने की घटनाएं सामने आईं. अलमेडा काउंटी सुपिरियर अदालत में भी आग लगाई गई, लेकिन उस पर जल्दी काबू पा लिया गया.