हवाई : अमेरिका के हवाई में खगोलविदों ने बुधवार को सूर्य के सतह की ली गई अब तक की सबसे स्पष्ट और विस्तृत छवियां जारी की हैं. इसे नवीन डैनियल के. इनौय सोलर टेलीस्कोप के माध्यम से देखा गया. बर्तन में उबलते हुए पॉपकॉर्न की तरह दिखने वाला सूर्य, एक चमकदार पीले गोले जैसा दिख रहा था.
नए जारी किए गए चित्रों में सूरज पर प्लाज्मा की परत देखी जा सकती है, जो उबलती हुई प्रतीत हो रही है.
नेशनल साइंस फाउंडेशन के निदेशक फ्रांस कोर्डोवा ने कहा कि जब से NSF (नेशनल साइंस फाउंडेशन) ने ग्राउंड-बेस्ड टेलीस्कोप पर काम शुरू किया है, तबसे हम बेसब्री से पहली तस्वीरों का इंतजार है.
उन्होंने कहा कि हम अब सूर्य को लेकर आज तक की हमारी सबसे अधिक विस्तृत छवियों और वीडियो को साझा कर सकते हैं.
कोर्डोवा ने कहा कि एनएसएफ के इनौय सोलर टेलीस्कोप सूर्य के कोरोना के भीतर चुंबकीय क्षेत्रों का नक्शा बनाने में सक्षम होंगे, जहां पृथ्वी पर जीवन को प्रभावित कर सकने वाले सौर विस्फोट होते हैं.