न्यूयॉर्क: कई युद्धों और क्रांतियों का गवाह बना नोट्रे-डेम कैथेड्रल गिरजाघर सदियों से अपनी बुनियाद पर मजबूती से खड़ा रहा है और इसे न केवल सर्वश्रेष्ठ गॉाथिक कैथेड्रल माना जाता है अपितु पाश्चात्य जगत की वास्तुकला के सर्वश्रेष्ठ रत्न के रूप में इसकी पहचान बनी हुई है.
एक प्रस्तरकला विशेषज्ञ के शब्दों में यह, 'सभ्यता के सर्वोत्तम स्मारकों में एक है'.
न्यूयार्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्टएक वरिष्ठ क्यूरेटर बारबरा ड्रेक बोहेम ने रूंधी आवाज में कहा, 'सभ्यता बहुत ही क्षणभंगुर है'.
बारबरा ने कहा कि 'यह प्रस्तर निर्मित महान विशाल स्मारक 1163 से अपनी जगह पर खड़ा है। तब से इसने अनेक झंझावत देखे। यह केवल एक पत्थर भर नहीं है, एक शीशे का टुकड़ा नहीं-यह संपूर्णता है'.