दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नॉर्थग्रुप ग्रमैन ने अपने अंतरिक्ष यान का नाम रखा एस एस कल्पना चावला

अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला कल्पना चावला के नाम पर एयरोस्पेस कंपनी नॉर्थग्रुप ग्रमैन ने अपने अगले अंतरिक्ष यान का नाम एस एस कल्पना चावला रखा है. कंपनी ने बताया कि मानव अंतरिक्षयान में उनके प्रमुख योगदानों के लिए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है.

S S Kalpana Chawla
एस एस कल्पना चावला

By

Published : Sep 9, 2020, 10:26 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 1:41 PM IST

वॉशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के लिए उड़ान भरने वाले एक अमेरिकी व्यावसायिक मालवाहक अंतरिक्षयान का नाम नासा की दिवंगत अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर रखा गया है. मानव अंतरिक्षयान में उनके प्रमुख योगदानों के लिए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है. कल्पना चावला अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला थीं.

अमेरिकी वैश्विक एरोस्पेस एवं रक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी, नॉर्थग्रुप ग्रमैन ने घोषणा की कि इसके अगले अंतरिक्षयान सिग्नेस का नाम मिशन विशेषज्ञ की याद में 'एस.एस कल्पना चावला.' रखा जाएगा जिनकी 2003 में कोलंबिया में अंतरिक्षयान में सवार रहने के दौरान चालक दल के छह सदस्यों के साथ मौत हो गई थी.

कंपनी ने बुधवार को ट्वीट किया, 'आज हम कल्पना चावला का सम्मान कर रहे हैं जिन्होंने भारतीय मूल की पहली महिला अंतरिक्षयात्री के तौर पर नासा में इतिहास बनाया था. मानव अंतरिक्षयान में उनके योगदान का दीर्घकालिक प्रभाव रहेगा.'

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, 'नॉर्थरोप ग्रमैन एनजी-14 सिग्नस अंतरिक्षयान का नाम पूर्व अंतरिक्षयात्री कल्पना चावला के नाम पर रख गर्व महसूस कर रहा है. यह कंपनी की परंपरा है कि वह प्रत्येक सिग्नस का नाम उस व्यक्ति के नाम पर रखता है जिसने मानवयुक्त अंतरिक्षयान में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है.'

पढ़ें -16 जनवरी : दूसरी अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना हुईं कल्पना चावला

इसने कहा, 'चावला का चयन इतिहास में उनके प्रमुख स्थान को सम्मानित देने के लिए किया गया है जो अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला थीं.'

Last Updated : Sep 12, 2020, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details