न्यूयॉर्क :उत्तर कोरिया वित्तीय संस्थानों और क्रिप्टोकरेंसी कंपनी एवं विनिमय से करोड़ों डॉलर की चोरी कर रहा है और यह अवैध धन उसके परमाणु तथा मिसाइल कार्यक्रमों के लिए धन का एक महत्वपूर्ण स्रोत है. संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों ने साइबर विशेषज्ञों के हवाले से एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी. विशेषज्ञों की समिति ने कहा कि एक सरकार के अनुसार, उत्तर कोरिया के साइबर क्षेत्र (North Korea cyber attacks) में सक्रिय असामाजिक तत्वों ने 2020 और मध्य 2021 के बीच उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया में कम से कम तीन क्रिप्टोकरेंसी विनिमय से पांच करोड़ डॉलर से अधिक की चोरी की, जो शायद इसके साइबर अपराधों की विविधता को दर्शाता है.
'द एसोसिएटेड प्रेस' द्वारा रविवार को प्राप्त की गई साइबर गतिविधियों से जुड़ी रिपोर्ट के खंड में विशेषज्ञों ने कहा कि एक अज्ञात साइबर सुरक्षा कंपनी ने बताया कि 2021 में उत्तर कोरिया के साइबर क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों ने क्रिप्टोकरेंसी विनिमय एवं निवेश कंपनियों में सात घुसपैठ के माध्यम से कुल 40 करोड़ डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी चुरा ली. समिति ने बताया कि इन साइबर हमलों में फिशिंग, कोड दुरुपयोग, मैलवेयर और उन्नत सोशल इंजीनियरिंग का उपयोग किया गया.