दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

साइबर हमलों से चुराया गया धन उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम के लिए महत्वपूर्ण स्रोत : यूएन - un experts report on cyber attacks

संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों ने साइबर विशेषज्ञों के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा है कि उत्तर कोरिया के साइबर क्षेत्र (North Korea cyber attacks) में सक्रिय असामाजिक तत्वों ने 2020 और मध्य 2021 के बीच उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया में कम से कम तीन क्रिप्टोकरेंसी विनिमय से पांच करोड़ डॉलर से अधिक की चोरी की, जो इसके साइबर अपराधों की विविधता को दर्शाता है.

cyber attacks
उत्तर कोरिया साइबर हमला

By

Published : Feb 7, 2022, 12:56 PM IST

न्यूयॉर्क :उत्तर कोरिया वित्तीय संस्थानों और क्रिप्टोकरेंसी कंपनी एवं विनिमय से करोड़ों डॉलर की चोरी कर रहा है और यह अवैध धन उसके परमाणु तथा मिसाइल कार्यक्रमों के लिए धन का एक महत्वपूर्ण स्रोत है. संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों ने साइबर विशेषज्ञों के हवाले से एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी. विशेषज्ञों की समिति ने कहा कि एक सरकार के अनुसार, उत्तर कोरिया के साइबर क्षेत्र (North Korea cyber attacks) में सक्रिय असामाजिक तत्वों ने 2020 और मध्य 2021 के बीच उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया में कम से कम तीन क्रिप्टोकरेंसी विनिमय से पांच करोड़ डॉलर से अधिक की चोरी की, जो शायद इसके साइबर अपराधों की विविधता को दर्शाता है.

'द एसोसिएटेड प्रेस' द्वारा रविवार को प्राप्त की गई साइबर गतिविधियों से जुड़ी रिपोर्ट के खंड में विशेषज्ञों ने कहा कि एक अज्ञात साइबर सुरक्षा कंपनी ने बताया कि 2021 में उत्तर कोरिया के साइबर क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों ने क्रिप्टोकरेंसी विनिमय एवं निवेश कंपनियों में सात घुसपैठ के माध्यम से कुल 40 करोड़ डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी चुरा ली. समिति ने बताया कि इन साइबर हमलों में फिशिंग, कोड दुरुपयोग, मैलवेयर और उन्नत सोशल इंजीनियरिंग का उपयोग किया गया.

यह भी पढ़ें- अमेरिका ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर सुरक्षा परिषद से बैठक करने का अनुरोध किया

उत्तर कोरिया पर प्रतिबंधों की निगरानी करने वाले विशेषज्ञों की समिति ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की रिपोर्ट में कहा कि उत्तर कोरिया के साइबर क्षेत्र में सक्रिय आसामजिक तत्वों द्वारा चुराए गए क्रिप्टोकरेंसी कोष को 'धन शोधन प्रक्रिया' से गुजारने के बाद उसका इस्तेमाल किया जाता है. समिति ने कहा कि उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने परमाणु हथियारों तथा बैलिस्टिक मिसाइलों का आधुनिकीकरण किया. अपने कार्यक्रमों के वित्तपोषण के लिए साइबर हमले का इस्तेमाल किया और अपने शस्त्रागार के लिए ईरान सहित विदेशों में सामग्री एवं प्रौद्योगिकी हासिल करने की कोशिश की.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details