दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उत्तर कोरिया के साथ तीसरी शिखर वार्ता पर विचार कर रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप - उत्तर कोरिया

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तीसरी परमाणु शिखर वार्ता हो सकती है. अब देखना यह होगा कि क्या दोनों देश अपने न्यूक्लियर वेपन प्रोग्राम के विषय पर कोई ठोस कदम उठाऐंगे या फिर पहले कि शिखर वार्ताओं की तरफ विफलता ही हाथ लगेगी.

किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप.

By

Published : Apr 12, 2019, 10:06 AM IST

Updated : Apr 12, 2019, 10:58 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया के नेता के साथ तीसरी परमाणु शिखर वार्ता की संभावना पर विचार कर रहे हैं.

देखें वीडियो.

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ बातचीत शुरू करते हुए ओवल कार्यालय में ट्रंप ने कहा, ‘हम उत्तर कोरिया और किम जोंग उन के साथ बैठकों की संभावना, आगे की बैठकों पर चर्चा कर रहे हैं.’

ट्रंप और मून दोनों ही उत्तर कोरिया के साथ वार्ता कर मामले को सुलझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वियतनाम में असफल शिखर वार्ता दोनों देशों के लिए एक झटका था जिससे अभी तक कोई नहीं उबर पाया है.

व्हाइट हाउस में, ट्रंप ने जोर देकर कहा कि उत्तर कोरिया के साथ गतिरोध का शांतिपूर्ण समाधान संभव है और वह अपनी निजी कूटनीति को लेकर काफी आशान्वित हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे शिखर वार्ता से खुशी मिलती है, मुझे चेयरमैन के साथ बात करने में मजा आता है.’

ट्रंप ने कहा कि वह किम को बेहतर तरीके से जान गए हैं. उनका सम्मान करते हैं और आशा करते हैं कि समय के साथ-साथ बहुत ही अच्छी चीजें होंगी.

बता दें कि ट्रंप और किम के बीच पिछले साल सिंगापुर में पहली ऐतिहासिक शिखर वार्ता हुई थी. दूसरी शिखर वार्ता हनोई में फरवरी, 2019 में हुई लेकिन इसमें उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच कोई समझौता नहीं हो सका. अब दोनों नेताओं के बीच तीसरी शिखर वार्ता होने की संभावना है.

Last Updated : Apr 12, 2019, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details