दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप से अब किसी को संक्रमित होने का खतरा नहीं : चिकित्सक - मेलानिया ट्रंप

ह्वाइट हाउस के चिकित्सक डॉ. सीन कॉनले ने शनिवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अब किसी अन्य को कोरोना वायरस संक्रमण होने का खतरा नहीं है. राष्ट्रपति शनिवार से सार्वजनिक गतिविधियां शुरू कर सकते हैं.

Donald trump
डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Oct 11, 2020, 3:30 PM IST

वॉशिंगटन : ह्वाइट हाउस के चिकित्सक ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अब किसी अन्य को कोरोना वायरस संक्रमण होने का खतरा नहीं है. ह्वाइट हाउस के चिकित्सक डॉ. सीन कॉनले ने शनिवार को कहा कि आज शाम मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ट्रंप पृथकवास की अवधि समाप्त करने के लिए सुरक्षित होने संबंधी सीडीसी (रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र) के मानदंडों को पूरा करते हैं. इसके साथ ही उनका आज सुबह का कोविड-19 पीसीआर नमूना दर्शाता है कि मौजूदा मान्यता प्राप्त मानकों के अनुसार अब उनसे किसी अन्य के संक्रमित होने का खतरा नहीं है.

सार्वजनिक गतिविधियां शुरू करने में दिक्कत नहीं

ट्रंप (74) और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप पिछले सप्ताह कोविड-19 संक्रमति पाए गए थे. राष्ट्रपति को उपचार के लिए एक सैन्य अस्पताल ले जाया गया था. अस्पताल में चार दिन रहने के बाद उन्हें सोमवार को छुट्टी दे दी गई थी. डॉ. कॉनले ने बृहस्पतिवार को कहा था कि राष्ट्रपति शनिवार से सार्वजनिक गतिविधियां शुरू कर सकते हैं और इसमें कोई दिक्कत नहीं है.

पढ़ें-कोरोना से ठीक होने के बाद पहली बार जनता के बीच दिखे ट्रंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details