वॉशिंगटन :अमेरिका ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर पर अपनी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि इस क्षेत्र में अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है और वह जम्मू-कश्मीर में 4 जी मोबाइल इंटरनेट को फिर से शुरू करने का स्वागत करते हैं.
इस संबंध में राज्य के दक्षिण और मध्य एशिया ब्यूरो विभाग ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह स्थानीय निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और हम जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए निरंतर राजनीतिक और आर्थिक प्रगति के लिए तत्पर हैं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पूरे केंद्र शासित प्रदेश में 5 फरवरी को हाई-स्पीड मोबाइल इंटरनेट बहाल किया गया था, इसके ठीक डेढ़ साल बाद अगस्त 2019 में जब केंद्र ने तत्कालीन राज्य के विशेष दर्जे को रद्द कर दिया था.