वॉशिंगटन: ह्वाइट हाउस ने स्पष्ट किया है कि जर्मनी से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी सैन्य बलों के लिए बेहतरीन रुख और विदेशों में उनकी मौजूदगी की लगातार समीक्षा कर रहे हैं.
ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैली मेकनैनी ने सोमवार को मीडिया की उन रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया करते हुए प्रेस वार्ता में यह टिप्पणी की, जिनमें दावा किया जा रहा है कि ट्रंप ने जर्मनी से हजारों अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है.
मेकनैनी ने कहा है कि हमें इस वक्त कोई घोषणा नहीं करनी है. मुझे पता है कि कुछ रिपोर्टें आ रही हैं, लेकिन इस वक्त ऐसी कोई घोषणा नहीं है. राष्ट्रपति अमेरिकी सैन्य बलों के लिए बेहतरीन रुख और विदेशों में हमारी उपस्थिति का लगातार आकलन हो रहा हैं. मेरा मतलब है कि हम अपने मजबूत सहयोगियों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.