प्रोविडेंस :अमेरिका के रोड आईलैंड की राजधानी प्रोविडेंस में गोलीबारी की घटना में नौ लोग घायल हो गये. पुलिस का मानना है कि शहर में यह गोलीबारी की अब तक की सबसे बड़ी घटना है.
प्रोविडेंस पुलिस प्रमुख कर्नल हग टी क्लेमेंट्स ने घटनास्थल पर पत्रकारों को बताया कि बृहस्पतिवार को शाम करीब सात बजे हुई गोलीबारी की इस घटना में घायल नौ लोगों में से तीन की हालत गंभीर है.
पढ़ें-हमास-इजरायल के बीच जारी है संघर्ष, अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत
उन्होंने कहा कि कई बंदूकों का इस्तेमाल किया गया. यह घटना दो समूहों के बीच पहले से चल रहे विवाद का नतीजा है, इन समूहों के बारे में अधिकारी जानते थे.
क्लेमेंट्स ने बताया कि पहले एक घर को निशाना बनाकर वाहन से गोली चलायी गयी, इसके बाद घर में मौजूद व्यक्ति या लोगों ने जवाबी गोलीबारी की. घटना दक्षिण पूर्वी इलाके वॉशिंगटन पार्क में हुई.
पढ़ें-जापान में भूकंप के तेज झटके
मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. क्लेमेंट्स ने बताया कि जांच अभी शुरुआती चरण में है. जांच अधिकारी अस्पताल में पीड़ितों से पूछताछ कर रहे है. पीड़ितों की उम्र 19 और 25 साल के बीच है. उनकी पहचान उजागर नहीं की गयी है.