वॉशिंगटन : भारतीय मूल की अमेरिकी नेता निक्की हेली ने चीन पर आरोप लगाया है कि वह कोरोना वायरस के आंकड़ों को छिपा रहा है. दुनिया में सबसे अधिक आबादी चीन की है. वहां पर कोरोना से 82 हजार लोग संक्रमित हुए और 3300 लोगों की ही मौत हुई. निश्चित रूप से यह आंकड़ा सही नहीं है.
इससे पहले अमेरिका की केंद्रीय जांच एजेंसी (सीआईए) ने ह्वाइट हाउस को चीन द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों पर भरोसा न करने की सलाह दी थी. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बुधवार को पत्रकारों से कहा था कि उन्हें चीन के आंकड़ों पर भरोसा नहीं है.
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत हेली ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'चीन जैसे 1.5 अरब की आबादी वाले देश में कोरोना वायरस के केवल 82,000 मामले आए और 3,300 लोगों की मौत हुई. यह साफ तौर पर सच नहीं हैं.'
गौरतलब है कि अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या 2,45,000 के पार चली गई और इस संक्रमण के कारण 5,800 लोगों की मौत हो गई है.