दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन का लक्ष्य नियंत्रणकारी विश्व शक्ति बनने का : अमेरिका के भावी रक्षा मंत्री - Next US Defence Secretary lloyd austin

अमेरिका के भावी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने चीन को खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि चीन पहले ही क्षेत्रीय प्रभुत्वकारी शक्ति बन चुका है. अब उसका लक्ष्य नियंत्रणकारी विश्व शक्ति बनने का है.

लॉयड ऑस्टिन
लॉयड ऑस्टिन

By

Published : Jan 20, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 5:47 PM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका के भावी रक्षा मंत्री जनरल (अवकाश प्राप्त) लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि चीन का पहले ही क्षेत्रीय प्रभुत्वकारी शक्ति बन चुका है. अब उसका लक्ष्य नियंत्रणकारी विश्वशक्ति बनने का है.

उन्होंने क्षेत्र और दुनिया भर में चीन के डराने-धमकाने वाले व्यवहार का उल्लेख करते हुए अमेरिकी सांसदों से यह बात कही.

उल्लेखनीय है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार, कोरोना वायरस के उद्गम, विवादित दक्षिण चीन सागर में कम्युनिस्ट देश की सैन्य आक्रामकता और मानवाधिकार सहित कई मुद्दों पर कटु टकराव चल रहा है.

ऑस्टिन ने सीनेट की सैन्य सेवा मामलों की समिति को रक्षामंत्री के तौर पर अपनी नियुक्ति की पुष्टि के लिए हुई सुनवाई के दौरान कहा कि वे (चीन) पहले ही क्षेत्रीय प्रभुत्वकारी ताकत है और मेरा मानना है कि उनका अब लक्ष्य नियंत्रणकारी विश्व शक्ति बनने का है.

वह हमसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए काम कर रहे हैं और उनके प्रयास नाकाम करने के लिए पूरी सरकार को एक साथ मिल कर विश्वसनीय तरीके से काम करने की जरूरत होगी.

पढ़ें-अमेरिका : नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन शपथ लेने पहुंचे वॉशिंगटन डीसी

उल्लेखनीय है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सेना के सेवानिवृत्त 67 वर्षीय ऑस्टिन को रक्षा मंत्री के लिए नामित किया है. अगर सीनेट उनकी नियुक्ति की पुष्टि कर देती है तो वह पहले अमेरिकी-अफ्रीकी होंगे जो पेंटागन का नेतृत्व करेंगे.

ऑस्टिन ने कहा कि हम चीन या किसी भी आक्रामक के समक्ष पुख्ता प्रतिरोधी क्षमता पेश करना जारी रखेंगे. और उन्हें बताएंगे कि यह (आक्रामकता) सचमुच एक बुरा विचार है. चीन के बारे में ऑस्टिन ने कहा कि चीन मौजूदा समय में प्रभावी खतरा है क्योंकि वह उभार पर है जबकि रूस खतरा है लेकिन वह उतार पर है.

Last Updated : Jan 20, 2021, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details