दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन बनाने वाली दवा कंपनी में ट्रंप के हैं निजी हित - malaria medicine

कोरोना का कहर पूरे विश्व में बढ़ता ही जा रहा है. वहीं हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन एक पुरानी और बेहद कम मूल्य की (सस्ती) दवा है, जिसका इस्तेमाल मलेरिया के इलाज में होता है. राष्ट्रपति ट्रंप इसे कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावी इलाज के रूप में देख रहे हैं.

ट्रंप
ट्रंप

By

Published : Apr 8, 2020, 11:16 AM IST

Updated : Apr 28, 2020, 8:30 PM IST

न्यूयार्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन को जोर-शोर से बढ़ावा दे रहे हैं और भारत से भी मलेरियारोधी दवा अमेरिका को देने के लिए कह चुके हैं. इस बीच मीडिया की एक खबर के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति का फ्रांस की बड़ी दवा कंपनी सनोफी में कुछ निजी आर्थिक हित हैं.

बता दें कि ट्रंप ने सोमवार को भारत को चेतावनी देते हुए कहा था कि व्यक्तिगत अनुरोध के बावजूद अगर उनके देश को मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाई हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन का निर्यात नहीं किया गया तो इसे लेकर जवाबी कार्रवाई की जा सकती है.

हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन एक पुरानी और बेहद कम मूल्य की दवा है, जिसका इस्तेमाल मलेरिया के इलाज में होता है. राष्ट्रपति ट्रंप इसे कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावी इलाज के रूप में देख रहे हैं. गौरतलब है कि अमेरिका में अभी तक वायरस संक्रमण से 12,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं, जबकि चार लाख से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

न्यूयार्क टाइम्स के मुताबिक अगर हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन को उपचार के लिए स्वीकार कर लिया जाता है, तो कई दवा कंपनियों को फायदा होगा. इसमें राष्ट्रपति ट्रंप से जुड़े शेयरधारक और वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी भी हैं. ट्रंप का भी फ्रांस की दवा कंपनी सनोफी में थोड़ा निजी वित्तीय हित है. सनोफी हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन के ब्रांड संस्करण प्लाक्वेनिल नाम से दवा बनाती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जेनेरिक दवा बनाने वाली कई कंपनियां हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन बनाने की तैयारी में हैं. इसमें भारतवंशी चिराग पटेल और चिंटू पटेल की एमनील फार्मस्यूटिकल कंपनी भी है.

Last Updated : Apr 28, 2020, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details