दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यौन उत्पीड़न के आरोपी न्यूयॉर्क के गवर्नर क्यूमो का बड़ा बयान, पढ़ें खबर - यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे क्यूमो

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने पहली बार बयान देते हुए कहा कि महिलाओं के साथ मेरे व्यवहार के 'गलत मायने निकाल उसे छेड़खानी समझ' लिया गया. उन्होंने कहा कि वहव जांच में सहयोग करेंगे.

new york governor accused of eve teasing
न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने पहली बार दिया बयान

By

Published : Mar 1, 2021, 4:45 PM IST

आल्बनी (अमेरिका):यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना करने रहे न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने पहली बार इस बात को स्वीकार किया कि महिलाओं के साथ उनके व्यवहार के 'गलत मायने निकालकर उसे छेड़खानी समझ' लिया गया. क्यूमो ने कहा कि यौन उत्पीड़न के मामले में उनके खिलाफ जारी जांच में वह सहयोग करेंगे.

अपनी पार्टी द्वारा भी आलोचना का सामना कर रहे डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ने एक बयान में कहा कि उन्होंने कभी किसी को गलत तरीके से नहीं छुआ और ना ही कभी किसी को यौन संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि वे लोगों को चिढ़ाने के लिए उनकी निजी जिंदगी को लेकर मजाक किया करते थे.

उन्होंने कहा कि मुझे अब समझ में आ गया है कि मेरी कुछ बातें असंवेदनशील या काफी निजी थी और इसलिए मेरी कुछ टिप्पणियों का लोगों ने वह मतलब निकाल लिया, जो मेरी मंशा नहीं थी. मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि मेरी कही कुछ बातों के गलत मायने निकालकर उसे छेड़खानी समझ लिया गया. अगर किसी को भी ऐसा लगा हो, तो मैं उसके लिए माफी चाहता हूं.

पढ़ें:बाइडेन प्रशासन रोजगार विरोधी, विज्ञान विरोधी है : डोनाल्ड ट्रंप

यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे क्यूमो के खिलाफ शनिवार को उनके प्रशासन की एक और पूर्व कर्मी शेर्लोट बेनेट ने उत्पीड़न के आरोप लगाए. इससे पहले क्यूमो की पूर्व सहयोगी लिंडसी बोयलैन ने उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details