न्यूयॉर्क : अमेरिका में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के केंद्र न्यूयॉर्क राज्य में पिछले 24 घंटे में 630 लोगों की मौत हो गई है और यहां कोविड-19 से रोजाना सबसे ज्यादा मौत होने का सिलसिला जारी है. वहीं गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने चेतावनी दी है कि करीब सात दिनों में राज्य में प्रकोप चरम पर पहुंच सकता है.
राज्य में पहली बार दो से तीन अप्रैल के बीच एक दिन में सबसे ज्यादा 562 मौत हुई थी यानि हर ढाई मिनट में संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई.
चार अप्रैल के बाद 24 घंटे में मृतकों की संख्या 630 हो गई जिसके बाद शुक्रवार की सुबह का 2,935 का आंकड़ा बढ़कर 3,565 पर पहुंच गया.
अमेरिका में कुल संक्रमितों की संख्या 3,12,146 है जिसमें से 1,13,704 मामले अकेले न्यूयॉर्क राज्य में हैं. अमेरिका में दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य, न्यू जर्सी में कोविड-19 के 30,000 मामले हैं.
न्यूयॉर्क सिटी में कोरोना वायरस के 63,306 मामले हैं जो पूर्व के 24 घंटों में 57,169 थे. साथ ही यहां 2,624 लोगों की मौत हो चुकी है.