दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

न्यूयॉर्क शहर ने 14 मार्च को कोविड -19 स्मरण दिवस घोषित किया - Covid-19 Remembrance Day on March 14

न्यूयॉर्क शहर में 14 मार्च का दिन अब कोविड-19 स्मरण दिवस होगा. इस शहर में कुल 25,099 मौतें कोविड-19 से जोड़ा गया है, यानि कि इनमें से 20,295 मौतों के पीछे कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जबकि 4,804 अन्य मौतों को 'संभावित' कोविड -19 मामला माना गया.

कोविड -19 स्मरण दिवस घोषित
कोविड -19 स्मरण दिवस घोषित

By

Published : Jan 1, 2021, 1:55 PM IST

वॉशिगंटन : न्यूयॉर्क शहर में 14 मार्च का दिन अब कोविड-19 स्मरण दिवस होगा. गुरुवार को मेयर बिल डे ब्लासियो ने इसकी घोषणा की. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक शहर में 14 मार्च, 2020 को कोरोना वायरस के कारण पहली मौत हुई थी और यह दिन उन सभी लोगों की याद दिलाएगा जिनकी मौत इस वायरस के कारण हुई है.

इस शहर में कुल 25,099 मौतें कोविड-19 से जोड़ा गया है, यानि कि इनमें से 20,295 मौतों के पीछे कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जबकि 4,804 अन्य मौतों को 'संभावित' कोविड -19 मामला माना गया. डी ब्लासियो ने कहा कि हर पृष्ठभूमि के निवासियों को इस बीमारी ने प्रभावित किया है। खासकरके शहर के सबसे गरीब अल्पसंख्यक इलाके इससे ज्यादा प्रभावित हुए.

साल की आखिरी प्रेस ब्रीफिंग में मेयर ने कहा कई लोगों को हमने असमानताओं के शिकार होने के कारण खोया बहुत सारे लोग नस्लवाद के शिकार हुए. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा 14 मार्च, 2020 को हमारे यहां कोरोना के कारण पहली मौत दर्ज हुई थी. 14 मार्च, 2021 को हम उन सभी को सम्मान देंगे, जिन्हें हमने खो दिया.

पढ़ें : अमेरिका में आया कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पहला केस

बता दें कि जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग और द कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के मुताबिक गुरुवार दोपहर तक न्यूयॉर्क शहर में कोरोनावायरस के कारण मौतों की संख्या 25,144 और मामलों की संख्या 4,26,060 तक पहुंच गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details