दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

न्यूयॉर्क : मुर्दाघरों में जगह बनाने के लिए तेजी से दफनाए जा रहे हैं लावारिस शव - अमेरिका में कोविड-19

अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की बढ़ती संख्या देखते हुए प्रशासन मुर्दाघरों में जगह खाली करने के लिए लावारिस शव तेजी से दफना रहा है. न्यूयॉर्क शहर में फिलहाल 17 लाख कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हैं, साथ ही शहर में इस संक्रमण के कारण 7,800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

etv bharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Apr 11, 2020, 6:03 PM IST

न्यूयार्क : अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित न्यूयॉर्क शहर में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए प्रशासन मुर्दाघरों में जगह खाली करने के लिए लावारिस शव तेजी से दफना रहा है. मीडिया रिपोर्टों से यह जानकारी मिली.

रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क में लावारिस शवों को दफनाने की जगह हार्ट आईलैंड में हर गुरुवार को लावारिस शव दफनाए जाते थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी ने सब कुछ बदल कर रख दिया है. अब सप्ताह में पांच दिन शव दफनाए जाते हैं और प्रतिदिन लगभग 25 शव दफनाएं जा रहे हैं.

अमेरिका में इस महामारी का केंद्र बन चुके न्यूयॉर्क शहर में फिलहाल 17 लाख कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हैं, साथ ही शहर में इस संक्रमण के कारण 7,800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

रिपोर्ट के मुताबिक शहर के मुर्दाघरों में लावारिस शव 30 से 60 दिनों तक रखे जाते हैं, उसके बाद उन्हें आईलैंड में दफना दिया जाता है. लेकिन फिलहाल इस महामारी के कारण समय पूरा होने के पहले ही इन लावारिस शवों को दफनाया जा रहा है, जिससे मुर्दाघरों में जगह बनाई जा सके.

अमेरिका में एक दिन में रिकॉर्ड 2000 से अधिक लोगों की मौत

अधिकारियों के मुताबिक सामान्यत: रिकर आईलैंड के कर्मचारी शव दफनाने का काम करते थे, लेकिन इस संकट के समय में अनुबंधित कर्मचारी यह काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details