दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप को अटॉर्नी जनरल की दो टूक- राष्ट्रपति जनता चुनती है, उसकी इच्छा सुनी जाएगी - New York Attorney General Letitia James

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं. इस पर न्यूयार्क की अटॉर्नी जनरल ने नाराजगी जाहिर की है. अटॉर्नी जनरल ने कहना है कि जनता अपना खुद राष्ट्रपति चुनती है और राष्ट्रपति अपने मतदाता नहीं चुनते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

लेटिटिया जेम्स
लेटिटिया जेम्स

By

Published : Nov 6, 2020, 12:20 PM IST

न्यूयार्क : न्यूयार्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति नाराजगी जताई है और कहा है कि अमेरिका में जनता अपना राष्ट्रपति खुद चुनती है और जनता की जो इच्छा है वह सुनी जाएगी.

जेम्स ने कहा, 'ट्रंप की भड़काऊ, भ्रामक और विभाजनकारी बयानबाजी के बावजूद देशभर की अमेरिकी जनता को यह भरोसा दिलाया जाना चाहिए कि दोनों प्रमुख सियासी दलों के राज्यों के अधिकारियों ने इस चुनाव को निष्पक्ष और सुरक्षित तरीके से आयोजित करवाया है. देशभर के चुनाव कर्मी सभी वैध मतों की गणना पूरी मेहनत से कर रहे हैं, जैसा पहले के चुनावों में होता आया है.'

उन्होंने कहा कि अमेरिका में जनता अपना राष्ट्रपति चुनती है, राष्ट्रपति अपने मतदाता नहीं चुनते.

यह भी पढ़ें-लंबी खिंच सकती है बाइडेन-ट्रंप की रेस, 6 प्रमुख राज्यों में मतगणना जारी

दरअसल ट्रंप ने चुनाव में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा था कि अगर वैध मतपत्र गिने जाएं तो मैं आसानी से जीत सकता हूं.

इसी आरोप की पृष्ठभूमि में जेम्स ने यह बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details