वॉशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग जांच में एक नया गवाह आ चुका है. इस गवाह के आ जाने से व्हाइट हाउस में सनसनी फैल गई.
गौरतलब है कि इस गवाह ने कहा कि उसने अधिकारियों को ट्रंप की राजनीतिक मदद करने के लिए यूक्रेन पर दवाब बनाते खुद देखा था.
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद यूक्रेन विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट कर्नल एलेक्जेंडर विडमैन सदन की जांच समिति को बताएंगे कि उन्होंने ट्रंप की राजनीतिक मदद की दृष्टि से तैयार जांच को शुरू करने के लिए कीव को राजी करने के व्हाइट हाउस के अनुचित प्रयासों पर दो बार चिंता जाहिर की थी.