दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप की महाभियोग प्रक्रिया में नए गवाह के आ जाने से मची सनसनी - new witness in trump impeachment

व्हिसलब्लोअर द्वारा ट्रंप पर अपने पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है. इसी संबंध में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग जांच की जा रही है. इस जांच में एक नया मोड़ सामने आया है, जानें क्या है ट्रंप की जांच का नया पहलू...

महाभियोग प्रक्रिया में नए गवाह के आ जाने से सनसनी

By

Published : Oct 30, 2019, 8:55 AM IST

वॉशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग जांच में एक नया गवाह आ चुका है. इस गवाह के आ जाने से व्हाइट हाउस में सनसनी फैल गई.

गौरतलब है कि इस गवाह ने कहा कि उसने अधिकारियों को ट्रंप की राजनीतिक मदद करने के लिए यूक्रेन पर दवाब बनाते खुद देखा था.

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद यूक्रेन विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट कर्नल एलेक्जेंडर विडमैन सदन की जांच समिति को बताएंगे कि उन्होंने ट्रंप की राजनीतिक मदद की दृष्टि से तैयार जांच को शुरू करने के लिए कीव को राजी करने के व्हाइट हाउस के अनुचित प्रयासों पर दो बार चिंता जाहिर की थी.

इस सनसनीखेज गवाही में विडमैन ने कहा है कि उन्होंने ट्रंप को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर 25 जुलाई के फोन कॉल के दौरान दबाव बनाते हुए खुद सुना था.

यह भी पढ़ेंः जानिए, डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग का कितना खतरा है

बता दें, सोमवार देर रात गवाही जारी की गई थी, जिसमें कुछ बेहद मजबूत साक्ष्य दिए गए हैं, जो ट्रंप पर लगे उन आरोपों का समर्थन करते हैं कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया और अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में फिर से जीतने के लिए कीव की मदद हासिल करने के लिए चुनावी कानून तोड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details